Sunil Gavaskar reveals he was removed as captain even after winning against Windies| वनइंडिया हिंदी

2020-06-30 162

Indian cricket team legend Sunil Gavaskar on Monday revealed why he was removed as the skipper, despite beating West Indies in the 1978-79 home series. Sunil Gavaskar, who is fondly called the 'Little Master' had scored over 700 runs in the series prior. Despite such a stellar show in the Indian cricket team's victorious series win, Gavaskar was dropped as the captain of the Indian cricket team because he was pretty open about the offer to join the Kerry Packer World Series Cricket.

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई सवाल ऐसे हैं, जो बस सवाल ही बनकर रह गए. बीसीसीआई ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिसका जवाब कभी किसी खिलाड़ी को नहीं मिला. टीम मैनेजमेन्ट की गलती रही है. कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी को टीम से ही निकाल दिया जाता है. पर निकालने की वजह नहीं देते. कई बार कप्तानी से भी हटा दिया जाता है और वजह भी नहीं दी जाती. इस चीज का शिकार बड़े से बड़े क्रिकेटर भी हो चुके हैं. एक नाम सुनील गावस्कर का भी है. गावस्कर से बड़ा टेस्ट प्लेयर भारत में कोई हुआ नहीं है. महान बल्लेबाज हैं और नाम भी बड़े अदब के साथ लिया जाता है. पर गावस्कर ने पिछले दिनों एक बड़ा खुलासा किया है, जहाँ उन्होंने बीसीसीआई पर आरोप लगाया. आरोप ये है कि गावस्कर को कप्तानी से हटाए जाने का कभी कारण नहीं बताया गया.

#SunilGavaskar #Windies #TeamIndia